J&K पुलिस ने जारी किया श्रीनगर एनकाउंटर का वीडियो, सुरक्षाबलों ने आतंकियों से कई बार की थी सरेंडर करने की अपील
श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लावेपोरा में बीते 30 दिसंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये तीनों आतंकियों को सरेंडर करने के कई मौके दिये गये थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लावेपोरा एनकाउंटर का वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर की कई बार अपील की थी। सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों को बचाने का पूरा प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार एक मकान में छिपे तीनों आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया था और सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी रखी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि यह ऑपरेशन 12 घंटे से अधिक समय तक चला था। मारे गये आतंकियों की पहचान पुलवामा निवासी एजाज मकबूल गनई, अथर मुश्ताक और शोपियां निवासी जुबैर लोन के रूप में हुई थी। इनके पास से एक एके-47 राइफल, 2 पिस्टल और कुछ ग्रेनेड बरामद हुये थे।
हालांकि इस एनकाउंटर के बाद महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता इसे सियासी रंग देने की कोशिश में जुटे हुये हैं। जिसके बाद दो आतंकी मददगारों के परिवार वालों ने बीते सोमवार को प्रदर्शन किया है। परिजनों ने गुहार लगाई कि उनके बच्चों के शव उन्हें लौटाए जाये, ताकि वह उन्हें आखिरी बार देख सकें और सम्मान के साथ उन्हें दफनाएं। अथर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे का शव चाहिए। अथर की बहन के अनुसार उसका भाई एक बजे अपने घर से निकला था, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दिन सुबह पुलिस के एक अधिकारी उन्हें फोन कर भाई की तस्वीर मांगी और जानकारी दी कि वो मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं जुबैर के परिवार वालों ने भी इस मुठभेड़ में निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें कि जुबैर का भाई पुलिस में है। वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस एनकाउंटर पर सियासत करते हुये कहा कि इससे बड़ा दर्द क्या होगा कि एक मां आखिरी समय में अपने बच्चे का चेहरा नहीं देख सकी। उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली में बैठे हुक्मरानों और यहां बैठे उपराज्यपाल का दिल नहीं पिघलता ऐसी चीजें देखकर। महबूबा ने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं होगी तो कैसे आम कश्मीरी का दिल जीता जा सकता है। महबूबा ने कहा कि मैं उपराज्यपाल से अपील करती हूं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें। हालांकि पुलिस ने एनकाउंर का वीडियो जारी करके बता दिया है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के कई मौके दिये थे।