बीडीसी चुनाव नतीजे घोषित, जम्मू की कुल 148 सीटों में बीजेपी ने जीती 53 सीट, निर्दलीयों ने 87 सीटों पर मारी बाज़ी
   24-अक्तूबर-2019

 
जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। जम्मू क्षेत्र की कुल 148 सीटों के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। इनमें से 53 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने परचम लहराया है, जबकि 8 सीटों पर पैंथर्स पार्टी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। लेकिन सबसे अव्वल रहे, निर्दलीय उम्मीदरवार। जम्मू क्षेत्र में कुल 87 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने बीडीसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था।
 
देखिए जम्मू क्षेत्र के बीडीसी यानि क्षेत्रीय विकास परिषद् के चुने गये अध्यक्षों की लिस्ट-