@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ बीजेपी नेता अरूण जेटली का एम्स में निधन, एक महीने में बीजेपी ने खोया दूसरा कद्दावर नेता

बीजेपी नेता अरूण जेटली का एम्स में निधन, एक महीने में बीजेपी ने खोया दूसरा कद्दावर नेता

 
 
6 अगस्त को बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी ने एक और छत्रप अरूण जेटली को खो दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद अरूण जेटली ने आज एम्स में 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। 66 साल के अरूण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले वो बीमारी के इलाज के लिए यूएस भी गये थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी। जिसके चलते ही वो मोदी 2.0 की सरकार में शामिल नहीं हुए थे।
 
 
 
पीएम मोदी इस वक्त तीन दिवसीय दौरे पर यूएई में हैं, जबकि अमित शाह हैदराबाद में हैं। संभावना है कि दोनों की नेता अपना दौरा रद्द कर जल्द दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस बीच तमाम नेता श्री अरूण जेटली को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं...