मोदी का मज़ाक उड़ाने पर मंत्री फवाद चौधरी का पाकिस्तानी मुल्ला ने दिया करारा जवाब, कहा- “देश का मज़ाक न उड़वाओ, दम है तो यूएन में कश्मीर जीतकर दिखाओ”
    21-सितंबर-2019

 
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान को कुछ मिले न मिले, पाकिस्तानी साइंस मिनिस्टर मंत्री फवाद चौधरी दिन-भर ट्विटर पर भारत के खिलाफ हर जंग जीतने का प्रोपगैंड़ा फैलाने में लगे रहते हैं। इसके लिए अक्सर फवाद के ट्वीट्स से पाकिस्तानी भी शर्मसार होते रहते हैं। शुक्रवार को फवाद चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें पीएम मोदी को नीचा दिखाते हुए इमरान खान को वर्ल्ड के सबसे पसंदीदा लीडर के तौर पर दिखाया गया है।
 
 
वीडियो इतना बचकाना है कि खुद पाकिस्तान के मुल्ला इसको नहीं पचा पाये। मुफ्ती सहाबुद्दीन पोपलजई ने फवाद के ट्वीट पर जवाब दिया और यूएन में कश्मीर पर चौतरफा हार पर तंज कसते हुए लिखा- “ये हमारे मंत्री हैं। जो दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की योग्यता का मूल्यांकन वीडियो और मेलेनिया के साथ मुलाकात के आधार पर कर रहे हैं। इस मंत्री की योग्यता की जाँच की जानी चाहिए। मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश में पूरे देश का मजाक न उड़ाएं। हिम्मत रखो और यूएन में कश्मीर जीतो।”
 
 
आपको बता दें कि मुफ्ती सहाबुद्दीन पोपलजई पाकिस्तान के बड़े मुल्ला हैं जो बताते हैं ईद का चांद कब निकलेगा, कब से रमज़ान शुरू होंगे... कब कौन सा इस्लामिक दिन है। इनकी बातों को पूरे पाकिस्तान में आधिकारिक इस्लामिक कैलेंडर के तौर पर माना जाता है।
 
अगर ऐसे मुल्ला भी पाकिस्तान के मंत्रियों पर खुलेआम तंज कसने लगें, तो समझ लीजिए उनके दिन करीब हैं।