पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए खोला करतारपुर कॉरिडोर, भारत कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जल्द लेगा फैसला
   03-अक्तूबर-2020
 
kartarpur_1  H

पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया है। पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को घोषणा करते हुये कहा कि उनकी ओर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोल दिया गया है, क्योंकि उसके यहां कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके इसकी जानकारी दी है। वहीं भारत सरकार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही लिया जायेगा।
 
 
 
 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि बीते मार्च में कॉरिडोर के माध्यम से तीर्थयात्रियों की आवाजाही कोविड-19 के कारण निलंबित कर दी गई थी। पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर को खोलने वाले प्रस्ताव पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही लिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति है और वहां पुल से लेकर बुनियादी ढांचो तक कि स्थिति खराब है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार की तरफ से भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जाने चाहिए। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले साल करतारपुर कॉरिडोर के खुलने पर द्विपक्षीय समझौते के तहत यह निर्णय लिया गया था कि दोनों पक्ष बुद्धी रवि चैनल पर एक पुल बनाने के साथ अपेक्षित बुनियादी ढांचा भी तैयार करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक साल बाद पाकिस्तान को अपनी तरफ से पुल निर्माण काम करना चाहिए क्योंकि हमारी तरफ से यह तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बीते 27 अगस्त के दिन एक तकनीकी बैठक हुई थी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस विषय पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।