कोरोना वायरस : CRPF जवानों ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में दिया 33.81 करोड़ रुपये
   26-मार्च-2020

crpf_1  H x W:
 

कोरोना वायरस संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है। कई देशवासियों ने इस संक्रमण से लड़ने के लिए भारत सरकार की मदद भी की है।  इसी क्रम में देश में तैनात सभी सीआरपीएफ जवानों और अधिकारियों ने गुरुवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है।  सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि सीआरपीएफ की तरफ  33.81 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को देश में फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसी स्थिति में हम जवानों का भी दायित्व है कि हम सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान  ‘‘सेवा और निष्ठा के अपने उद्देश्य के साथ हमेशा तत्पर है।’’
 
 

बता दें कि भारत सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि इसका उपयोग जांच सुविधाओं को बढ़ाने, अस्पतालों में आइसोलेशन बेड बढ़ाने, आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए होगा।