जम्मू-कश्मीर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर कोरोना वायरस के 4 और पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या 18 हो गई है। जिसमें से 1 नागरिक ठीक हुआ है, वहीं 1 अन्य नागरिक की मौत भी हुई है। प्रशासन ने सभी मरीजों को डाक्टरों की निगरानी में रखा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने शुक्रवार शाम ट्वीट करके जानकारी दी कि श्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित 4 और पॉजिटिव मरीज मिले है। उन्होंने बताया कि उनमें से दो नागरिक विदेश यात्रा से लौटे है, वहीं दो अन्य नागरिक दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे थे। सभी मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार दूसरे देशों और राज्यों से आने वाले नागरिकों से अपील कर रहा है कि वह अपनी ट्रैवल हिस्ट्री ना छुपाये । लेकिन इसके बावजूद नागरिक आइसोलेशन में रहने की डर से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा रहे है, जिससे राज्य में संकमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।