कोरोना वायरस – जम्मू में 1 से 9 वीं और 11 वीं के सभी छात्र अगली क्लास में प्रमोट

07 Apr 2020 15:32:48

jammu_1  H x W:
 
 
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। स्कूली छात्रों को इस वायरस से बचाने के लिए प्रशासन ने जम्मू संभाग के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के 1 से 9 वीं और 11 वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है। दरअसल बीते मार्च से कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल बंद है , जिस वजह सेछात्रों की पढ़ाई नहीं पूरी हो पाई है। इस लिए प्रशासन ने छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है। हालांकि 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की परीक्षाएं होगी। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी सचिन ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है।
 



बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रशासन नागरिकों के हित में लगातार जरूरी कदम उठा रही है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है।
Powered By Sangraha 9.0