बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
   24-मई-2020


budgam_1  H x W
 प्रतीकात्मक तस्वीर

बडगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी सहयोगी वसीम गनी समेत 4 ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को गिरफ्तार किया हैं। खबरों के मुताबिक जेके पुलिस को जानकारी मिली थी कि बडगाम में कुछ आतंकी वर्कर छिपे हैं। जिसके बाद जेके पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में घेराबंदी करके 4 आतंकी वर्करों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आतंकी वर्करों के पास से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आतंकी वर्करों की पहचान वसीम गनी, फारुक अहमद, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है।  पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये आतंकी वर्कर घाटी में आतंकियों को हथियार समेत रहने-खाने की सुविधा मुहैया कराते थे। पुलिस द्वारा आतंकी वर्करों से पूछताछ जारी हैं। 
 


अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में भी 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी अभी जल्द ही लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुये थे। सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी हैं।