सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम, आईईडी बम बरामद
   24-मई-2020

PULWAMA_1  H x
  प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलवामा के फ़्रीस्पोरा इलाके में आईईडी बम बरामद किया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा के फ़्रीस्पोरा इलाके में आईईडी बम बरामद किया हैं। सुरक्षाबलों द्वारा साउथ कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
 
 

JK_1  H x W: 0


घाटी में बीते कुछ दिनों से आतंकी वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन इसके साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों और उनके सहयोगियों का सफाया भी जारी है। आतंकवादी स्थानीय नागरिकों में दहशत पैदा करने के लिए आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की टीम सतर्क हैं।