“ J&K में आतंकियों का सफाया जारी, बीते 2 हफ्तों में 6 टॉप कमांडरों समेत 22 आतंकी ढेर” - डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान
   08-जून-2020
 
dilbag singh_1  

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीते 2 हफ्तों में सुरक्षाबलों ने 9 अलग-अलग ऑपरेशन में 6 टॉप कमांडरों समेत 22 आतंकियों को मार गिराया है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकियों को ढेर किया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 3 आतंकियों के खिलाफ बेगुनाह नागरिकों की हत्या, सुरक्षाबलों पर हमले को लेकर पहले से केस दर्ज था।
 



उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने अभी हाल ही में नौशेरा सेक्टर और कालाकोट सेक्टर में भी घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया था। दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और उनकी एजेंसी घाटी में आतंकियों को घुसपैठ कराने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने लॉन्चपैड  पर आतंकियों की संख्या से जुड़े सवाल पर कहा कि माना जा रहा है कि कश्मीर क्षेत्र में तकरीबन 150-250 और जम्मू क्षेत्र में 125-150 तक आतंकी मौजूद हैं।
 



उन्होंने कहा कि बीते 28 मई को भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी। आतंकी संगठन सुरक्षाबलों पर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने हमले को टाल दिया और 150 किलोग्राम से भरी कार को जब्त करके उसको सुरक्षित एरिया में ले जाकर आईईडी ब्लास्ट करा दिया। उन्होंने कहा कि उसके बाद ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आईईडी एक्सपर्ट अब्दुल रहमान इलियास उर्फ फौजी भाई को भी मार गिराया था।


दिलबाग सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद हम जम्मू-कश्मीर की जनता और खासकर युवाओं की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बहुत कम संख्या में युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल हुये हैं।
 



बता दें कि इस साल अभी तक सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन के टॉप कमांडरों समेत 93 आतंकियों को मार गिराया हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 40 आतंकी सहयोगियों समेत 240 ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों सोमवार की सुबह 4 आतंकियों को मार गिराया है।