पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान 1 जवान के शहीद होने की भी खबर है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा के कमराज़ीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप , राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिये कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुये एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया। मारे गये आतंकी की पहचान आजाद अहमद के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक आजाद अभी हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में भर्ती हुआ था। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।