जम्मू-कश्मीर के 76 स्कूलों, कॉलेजों और सड़कों का नाम शहीदों और प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर रखा गया है। जम्मू शहर के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज गांधीनगर का नाम अब डॉ. पद्मा सचदेव के नाम से जाना जाएगा। वहीं सांबा डिग्री कॉलेज का नाम पंडित प्रेमनाथ डोगरा के नाम पर रखा गया है। प्रशासनिक परिषद की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने आदेश जारी किया है। आदेश में जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों, सड़कों और भवनों का नाम शहीदों एवं प्रमुख हस्तियों के नाम पर किए गए 76 संस्थानों की सूची जारी की गई है। कश्मीर घाटी में अधिकांश नाम आतंकी हमले और मुठभेड़ में शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। संबंधित प्रशासनिक सचिवों को रिकॉर्ड में नए नामकरण प्रभावी बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। मंडलायुक्त कश्मीर और जम्मू व्यक्तिगत तौर पर इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इसके साथ संबंधित जिला उपायुक्त ढांचागत संपत्तियों में नए नामकरण को सुनिश्चित बनाने को कहा गया है।
बता दें कि सरकारी प्राइमरी स्कूल खानपुर जम्मू अब पुरुषोत्तम सिंह, सरकारी हाई स्कूल अल्लाह अरनिया जम्मू सेठी राम, सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल खौड़ जम्मू डिप्टी एसपी गुलबदन सिंह, सरकारी मिडिल स्कूल बाटल जम्मू सुदेश कुमार, सरकारी हाई स्कूल मैरां मेंदरियां जम्मू अब बंसी लाल, गवर्नमेंट मॉडल आईसीटी ब्वायज हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा जम्मू अब मेजर अरविंद बजाला के नाम से जाना जाएगा।
इसके अलावा जिला उधमपुर के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कैप्टन तुषार महाजन, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दिहेड़ी उधमपुर के नाम एनएक राजेश्वर सिंह, ओमाड़ा से बदली रोड का नाम उधमपुर नायक नेक सिंह, गवर्नमेंट माडल हायर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज उधमपुर का नाम इंस्पेक्टर कमल सिंह, थेली से कोठी रोड उधमपुर सिपाही जगत राम, एमएच से इंदिरा चौक गोल मार्केट का नाम राइफलमैन गुलाम मोहम्मद खान और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बंजाला उधमपुर का नाम कांस्टेबल गोविंद सिंह के नाम पर नामकरण किया गया है।
वहीं सांबा जिले के एमएस सांगवानी सांबा का नाम लेफ्टिनेंट सुशील खजूरिया, गर्ल्स एचएसएस सांबा का नाम ऑनररी कैप्टन ध्रुव सिंह, गर्ल्स एमएस केली मंडी सांबा एल/हवलदार रघुवीर सिंह, एमएस सारबा सांबा का नाम राइफलमैन रजनीश कुमार, एमएस पलोता का नाम सांबा सिपाही गुरदीप सिंह, एमएस चक्क सलारियां सांबा का नाम सब. लाल सिंह सरकारी डिग्री कालेज के नाम पर रखा गया है।
जिला कठुआ के जीएचएसएस बरवाल का नाम कनायक योगराज सिंह, दयालाचक्क हीरानगर जांडी रोड (11.5 किमी.) रोड कठुआ का नाम सूबेदार (ऑनररी कैप्टन) दीना नाथ, लखनपुर थीन सतवांईं रोड (19 किमी.) सड़क का नाम कठुआ नायब सूबेदार जोगेंद्र नाथ, जीएचएस गलक कठुआ का नाम नायक गोविंद राम के नाम पर रखा गया है।
राजौरी के जीडीसी डोंगी का नाम डिप्टी एसपी घन शाम खजूरिया, लिंक रोड दबड़ पोथा से खेरी दांबड़ी नौशेरा से सेर राजोरी का नाम नायब सूबेदार लेख राज, रोड गड़ी ग्राउंड से राणा पुल का नाम हवलदार बाबू राम चौधरी, चौक सेरी रोड नौशेरा का नाम आरएफएन कुलवंत राज के नाम पर रखा गया है।
रामबन के मेहर नीरा रोड का नाम कांस्टेबल दिलेर सिंह, कांगा गांदडी रोड रामबन का नाम कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल, संगलदान जियारत शरीफ रोड रामबन का नाम कांस्टेबल/चालक मुश्ताक अहमद, एचएस गाम का नाम एलएन रंजीत सिंह के नाम पर नामकरण किया गया है।
डोडा के यूपीएस बड़ा डोडा का नाम नायब सूबेदार चुन्नी लाल के नाम पर नामकरण किया गया है। एमएस बंजार (जोन गुंदना) डोडा का नाम आरएफएन सूरज प्रकाश, जीएचएसएस किलहोत्रा डोडा कैप्टन संजय आर्य गोरखा राइफल, सरकारी डिग्री कालेज कास्तीगढ़ डोडा का नाम डिप्टी एसपी अमन ठाकुर के नाम पर रखा गया है।
गर्ल्स एमएस भाटा किश्तवाड़ का नाम कांस्टेबल निसार अहमद, एचएसएस पलमार किश्तवाड़ का नाम नायब सूबेदार मेहराउद्दीन भट्ट, एचएस पोछल किश्तवाड़ का नाम ओम नाथ, एमएस होरना किश्तवाड़ का नाम कांस्टेबल मदन लाल, पंडितगाम किश्तवाड़ एप्रोच रोड का नाम एलएनके लक्ष्मण दास, बीजी बलनोई रोड पुंछ का नाम एएसआई बाबू राम के नाम पर नामकरण किया गया है।
अनंतनाग के एचएसएस ब्वायज खन्नाबल अनंतनाग का नाम रवि के नाम पर नामकरण किया गया है। इसके अलावा बारामूला के त्रागपोरा रोहामा पंजजुला रोड का नाम एचसी मोहम्मद शफी, सलामाबाद दचिना रोड का नाम बारामुला मंजूर अहमद मलिक, सुल्तानढकी कमालकोटे रोड का नाम एसजीसीटी दोस्त मोहम्मद, चानखान सोपोर रोड का नाम बारामूला कांस्टेबल नियाज अहमद डार, हुमदुब शालकोटे का नाम डिप्टी एसपी स. जगतार सिंह, बरहामा नारिबाल रोड बारामूला का नाम एनके गुलाम मोहम्मद खान के नाम पर नामकरण किया गया है।
बडगाम के एमएस चारहारा मगाम का नाम कांस्टेबल अब्दुल रशीद मीर, सरकारी हाई स्कूल गुटलीबाग गांदरबल एएसआई साकी अकबर पर नामकरण किया गया है। कुलगाम के ब्वायज एचएसएस कुलगाम का लांसनायक नजीर अहमद वानी, सरकारी डिग्री कालेज किलाम कुलगाम इंस्पेक्टर मोहम्मद अल्ताफ डार और कुपवाड़ा के छतेरकोटे गुंडी शाट रोड का नाम कुपवाड़ा एसजीसीटी नसीर अहमद कोले, सुलकोटे-हालमातोरा-बेतरगाम गुशी रोड कुपवाड़ा एसजीसीटी मोहम्मद अल्ताफ, गैंगबुग-अंदेरबुग-चंदीगाम रोड का नाम कुपवाड़ा एचसी गुलाम मोहम्मद के नाम पर ऱखा गया है। पुलवामा के त्राल-खलील रोड पुलवामा मोहम्मद लतीफ गोजर, अवंतीपोरा चौक, पुलवामा मोहम्मद आमीन भट्ट और श्रीनगर के शहीद अरशद खान चौक (खाक चौक) का नाम अरशद खान, शहीद जावेद इकबाल केपी बागबुंड रोड श्रीनगर का नाम जावेद इकबाल, सरकारी डिग्री कालेज ईदगाह श्रीनगर हबीबुल्लाह भट्ट उर्फ हमीदी कश्मीरी, सरकारी डिग्री कालेज जकुरा बाटपोरा का नाम श्रीनगर अख्तर मोहिउद्दीन, सरकारी डिग्री कालेज अलोचीबाग श्रीनगर का नाम मोती लाल खेमू, सरकारी डिग्री कालेज हैदरपोरा श्रीनगर मोती लाल साकी, सभागार डीआईपीआर पोलो व्यू श्रीनगर का नाम राज बेगम, संस्थान म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स कश्मीर विश्वविद्यालय का नाम श्रीनगर प्राण कृष्ण कौल, बीएचएसएस, जीजी मोहल्ला, जैनाकदल, श्रीनगर गुलाम मोहम्मद सजानाबाज के नाम पर नामकरण किया गया है।