विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने J&K के चीफ जस्टिस से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

18 Feb 2021 13:39:20


jammu_1  H x W:

विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अपने दूसरे दौरे पर जम्मू पहुंचा है। जहां प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान राजनयिकों ने कई अहम मुद्दों पर चीफ जस्टिस पंकज मित्तल से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस पंकज मित्तल ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू हुए कानूनों के बारे भी बताया। इसके अलावा नए डोमिसाइल नियमों के बार में भी चीफ जस्टिस ने प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से बताया। जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेंगे और राज्य की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास करेंगे।
 




बता दें कि दूसरे दिन जम्मू पहुंचने से पहले विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान घाटी में सुरक्षा व्यव्स्था के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस दौरान एसएसपी अनंतनाग संदीप चौधरी ने राजनयिकों को जनभागीदारी, रोजगार मुहैया कराने के प्रयासों के साथ ही विभिन्न मामलों की जानकारी दी। श्रीनगर एसपी शीमा नबी ने कोविड के दौरान पुलिस द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों के बारे में प्रतिनिधिमंडल को बताया। वहीं सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों, सुरंग, ड्रोन का उपयोग, अभी तक मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या, सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की भर्ती में पाकिस्तान की भूमिका जैसे मामलों के बारे में विदेशी प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से बताया। सेना ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण कराने में सुरक्षाबलों की भूमिका के बारे में भी बताया है। राजनयिकों में चिली, ब्राजील, क्यूबा, बोलीविया, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, यूरोपीय संघ, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, इटली, बांग्लादेश, मलावी, इरिट्रिया, कोट डिवार, घाना, सेनेगल, मलेशिया, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान देशों के राजनयिक शामिल हैं।
Powered By Sangraha 9.0