श्रीनगर NIT में हिंदू छात्र पर ईशनिंदा का आरोप ; सोशल मीडिया पर जान से मारने की मिल रही धमकी, जानें पूरा मामला

30 Nov 2023 12:38:36
 
Hindu student accused of blasphemy in Srinagar NIT know the fact here
 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित NIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) के एक छात्र पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। NIT के अन्य छात्रों ने एक गैर स्थानीय हिन्दू छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया। उनका आरोप है कि छात्र (प्रथमेश शिंदे) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ‘पैगंबर मोहम्मद’ का अपमान किया है। इस प्रदर्शन के दौरान ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ के नारे लगे। इसके अलावा प्रदर्शनकारी कुछ अन्य अपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं इस पुरे मामले में पाकिस्तानियों और हमास समर्थकों की प्रोफ़ाइल फोटो वाले सोशल मीडिया हैंडलों से भी आग भड़काने की कोशिश की गई। 

 
 
 
 
Srinagar Police
 
 
सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो व पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान को लेकर NIT में मचे बवाल के बाद श्रीनगर पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसके अलावा छात्र को इंस्टिट्यूट से सस्पेंड करते हुए आने वाले सेमेस्टर के लिए अयोग्य घोषित भी कर दिया गया है। छात्र के खिलाफ भारतीय दंड संहित (IPC) की धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा), 153A (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 153 (जानबूझकर उकसाने और दंगा भड़काने के इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह पूरी घटना मंगलवार (28 नवंबर 2023) की है। लेकिन इस पुरे मामले की हकीकत क्या है और यह मामला शुरू कहाँ से हुआ इसे समझना जरुरी है।
 
 
 
 
#FactCheck 
 

दरअसल इस पुरे मामले की जब हमने पड़ताल की तो हमने पाया कि इस मामले में कई इंडिपेंडेंट फैक्ट चेकर ने अलग अलग दावे किए हैं। कई फैक्ट चेकर का कहना है कि छात्र ने अपने ‘इंस्टाग्राम अकाउंट’ पर हमास लीडर के बेटे का छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस्लाम पर बात कर रहा है। लिहाजा इसी वीडियो को जान बूझकर अन्य धर्म विशेष से जुड़े लोगों और अधिक संख्या में फेक और कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडलर्स ने इस वीडियो को पैगंबर मोहम्मद से जोड़कर ट्रेंड (NITSrinagarControversy) करवाकर माहौल बिगाड़ने का काम किया। जिस वीडियो को लेकर ये मामला भड़का है वो वीडियो बहुत पुराना है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। छात्र ने भी इस वीडियो को अपने इन्स्टा अकाउंट और Whatsapp स्टेटस पर लगाया। जिसे कट्टरपंथियों ने पैगम्बर मोहम्मद के अपमान से जोड़कर बताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

 
 

 NIT Srinagar Protest
 
 
मुस्लिम लड़की का कनेक्शन?
 

वहीं इसमें दूसरी तरफ आरोपित छात्र और उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड को लेकर भी मामला सामने आया है। दरअसल जिस छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगाया जा रहा है उसकी एक दोस्त भी है जो आम कश्मीरी है। लिहाजा सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपित लड़के और उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के बारे में भी लिखा गया है। तमाम फैक्ट चेकर इस पर भी बात कर रहे हैं कि स्थानीय कट्टर मुस्लिम भीड़ को इस बात से दिक्कत है कि एक हिंदू लड़के की गर्लफ्रेंड मुस्लिम क्यों? इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले उस युवक की सोशल मीडिया प्रोफाइल को कट्टरपंथियों ने खंगाला और फिर जब उन्हें वो वीडियो मिला तो उसी के आधार पर उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। यानि कहीं ना कहीं इस पुरे मामले में एक एंगल मुस्लिम प्रेमिका से भी जुड़ा है। इस मामले को लेकर हिन्दू लड़के और उसकी दोस्त को थ्रेट भी मिल रहे हैं। कई सोशल मीडिया हैंडल से उन्हें जान से मारने और किडनैप करने की धमकी दी जा रही है। 

 
 
 
पाकिस्तानियों और हमास समर्थकों की एंट्री !
 

वहीं ईशनिंदा की बात सुन कट्टर मुस्लिमों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही देर में इस वीडियो को ईशनिंदा बताते हुए श्रीनगर NIT के तमाम मुस्लिम छात्र ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ (रसूल अल्लाह हम तेरे लिए हाजिर हैं) का नारा लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। ये सभी प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस से आरोपित छात्र पर कड़ा एक्शन लेने की माँग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी ‘NIT चलो’ का ट्रेंड चलाया जाने लगा। इस ट्रेंड को चलाने में कुछ ऐसे वेरिफाइड हैंडल भी शामिल हैं, जो खुल कर आतंकी समूह हमास का समर्थन कर रहे हैं और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाडियों की प्रोफ़ाइल फोटो लगा रखी है। ऊपर के सोशल मीडिया पोस्ट में आप देख सकते हैं कि लोग आरोपित हिंदू लड़के को फाँसी देने का ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर चला रहे।

 

NIT Srinagar 
 

NIT श्रीनगर कैम्पस में माहौल गर्म होता देख कर पुलिस ने हालात को संभाला और प्रदर्शनकरियों को समझा-बुझा कर शाँत करवाया। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज करके जाँच की जा रही है। कार्रवाई के लिए पत्र NIT के रजिस्ट्रार की तरफ से पुलिस को दिया गया है। वहीं NIT ने आरोपित छात्र को बाकी सेमेस्टरों से अयोग्य घोषित करते हुए संस्थान से निकाल दिया है। बताते चलें कि साल 2016 में भी NIT श्रीनगर में क्रिकेट में वेस्टइंडीज से भारत की हार पर जश्न मनाया गया था। तब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।


Srinagar NIT




 
Powered By Sangraha 9.0