'हमारे सैनिकों पर कोई नजर डाले यह कतई बर्दाश्त नहीं' - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

    27-दिसंबर-2023
Total Views |
 
Rajnath Singh Rajouri Visit
 
 
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज बुधवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर पहुंचे हैं। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) व सेना के उच्च अधिकारियों ने जम्मू एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री का स्वागत किया। रक्षामंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद रहे। 21 दिसंबर को सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले की जमीनी हकीकत की जानकारी लेने व हमले में घायल सैनिकों से मिलने के लिए वे राजौरी पहुंचे। राजौरी में सेना के अफसरों के साथ मिलकर उन्होंने हमले से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस मामले में की जा रही कार्रवाई से भी उन्हें अवगत कराया गया। सैन्य अफसरों से हालात की जानकारी लेने के बाद वे घयल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे और वहां उनका हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से सेना के जवानों की मौजूदा स्थिति की भी जानकारी ली।
 
 
'हमारे जवानों पर कोई नजर डाले हमें बर्दाश्त नहीं'
 
 
अस्पताल में जवानों से मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजौरी में सैन्य शिविर में मौजूद सैनिकों को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पुंछ हमले में बलिदान हुए 4 जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। साथ ही उन्होंने बलिदानियों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है। हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई बुरी नजर डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है।' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 'इस प्रकार की आतंकी घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खजाना पूर्ण रूप से खुला हुआ है।'
 
 
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की बहादुरी की सराहना करते हुए आगे कहा कि 'उन्हें पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद का सफाया कर देगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे आपकी बहादुरी और दृढ़ता पर पूरा विश्वास है कि आप जल्द इस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इसमें विजय प्राप्त करेंगे। इसके अलावा उन्होंने सेना के जवानों को एक संदेश में कहा कि आपको देश की सेवा के साथ साथ देशवासियों को विश्वास और दिल भी जीतना है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप इस काम को भी बखूबी करते हैं लेकिन फिर भी लोगों का दिल जीतने में कोई कमी न रह जाए इस बात का ख़ास ख्याल रखें। देश की सुरक्षा में जुटे हमारे जवानों को जब कुछ होता है तो हमने अंदर तक दुःख होता है। रक्षामंत्री ने कहा कि देश में कभी अगर बड़े से बड़े नेता की मृत्यु हो जाती है तो भी उसमें उतनी भीड़ नहीं इकट्ठी होती जितना एक सैनिक के बलिदान पर होती है। ये देश का आपके प्रति प्रेम ही है।