केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की। जियो ने डिजिटल जम्मू-कश्मीर को बढ़ावा देने के लिए यूटी में 6529 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 36000 लोगों को रोजगार सृजित करने का दावा किया गया है। 1230 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रगति पर है और दिसंबर 2023 के अंत तक यह जम्मू-कश्मीर के हर ब्लॉक और तहसील को जोड़ेगा।
Jio ने डिजिटल जम्मू कश्मीर के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 6529 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 36,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार सृजित किए हैं। 1230 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रगति पर है और दिसंबर 2023 के अंत यह सुविधा जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक ब्लॉक और तहसील में उपलब्ध होगी।
केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों को बधाई देते हुए उप-राज्यपाल ने कहा कि '5जी सेवाएं सामाजिक आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। आम आदमी के लिए 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करेगी। इससे पर्यटन, सुशासन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और छोटे व सूक्ष्म उद्यमों में विकास के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा। नवनीतम 5जी तकनीक और बढ़ी हुई कनेक्टिविटी ग्रामीण शहर में दूरी को कम करेगी।