25-सितंबर-2023 |
अमेरिका के न्यू जर्सी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। आगामी 8 अक्टूबर 2023 को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। न्यू जर्सी में बनकर तैयार हुए इस भव्य मंदिर को बीएपीएस अक्षरधाम नाम दिया गया है। ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर को अमेरिका में रहने वाले 12 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने मिलकर बनाया है। कुल 183 एकड़ में फैले इस भव्य एवं दिव्य मंदिर को बनाने में करीब 12 साल का वक्त लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मंदिर अमेरिका के न्यू जर्सी में रॉबिन्सविल टाउनशिप में बनाया गया है।
न्यू जर्सी में बना यह श्री स्वामीनारायण मंदिर न्यूयॉर्क शहर से लगभग 90 किलोमीटर और अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी से 289 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम समिति ने वर्ष 2011 में इस मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया था। अब करीब 12 वर्ष बाद यह दिव्य एवं भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। और 8 अक्टूबर को इसका धूम धाम से उद्घाटन किया जाएगा।
श्री स्वामीनारायण मंदिर में लगे पत्थरों पर बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है। साथ ही धार्मिक ग्रंथों से प्रेरणा लेते हुए 10 हजार से अधिक प्रतिमाएँ बनाई गई हैं। इस अक्षरधाम मंदिर में मुख्य मंदिर के अलावा 12 उप-मंदिर, 9 शिखर और 9 पिरामिड शिखर शामिल हैं। यही नहीं इस मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े पत्थर का एक गुंबद भी बनाया गया है। मंदिर में चार प्रकार के पत्थर चूना पत्थर, गुलाबी बलुआ पत्थर, संगमरमर और ग्रेनाइट का भी इस्तेमाल किया गया हैं।
183 एकड़ में फैला यह मंदिर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया के अंकोरवाट में स्थित है। यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल 12वीं सदी का अंकोरवाट मंदिर करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है। जबकि वहीँ राजधानी दिल्ली में 100 एकड़ में फैला हुआ अक्षरधाम मंदिर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर है। अमेरिका के न्यू जर्सी में बने इस अक्षरधाम मंदिर की तस्वीरें दिल्ली में बने अक्षरधाम मंदिर की याद दिलाती हैं। दोनों ही अक्षरधाम मंदिर एक ही समिति द्वारा बनाए गए हैं, इसलिए इनके डिजाइन लगभग एक जैसे ही हैं। बीएपीएस संत स्वामी महाराज 8 अक्टूबर 2023 को न्यू जर्सी में मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 18 अक्टूबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
1/7
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) September 25, 2023
🔴EVERYTHING you need to know about 👇
LARGEST #Hindu Temple constructed Outside India in Modern Era to be inaugurated on Oct 8
👉Location: New Jersey, USA 🇺🇸
👉BAPS Swaminarayan Akshardham houses LARGEST elliptical dome of traditional stone architecture ever… pic.twitter.com/IizHl7mCdY