केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा को बताया कि 2016 और 2017 के बीच स्वदेश दर्शन पर्यटन योजना के तहत स्वीकृत कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कुल 519.58 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने एक उत्तर में उल्लेख किया है कि पूर्ण की गई परियोजनाओं में 77.33 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-श्रीनगर-पहलगाम-भगवती नगर-अनंतनाग-सलामाबाद उरी-कारगिल-लेह मार्ग का विकास, 81.60 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू-राजौरी-शोपियां-पुलवामा में पर्यटक सुविधाओं का विकास शामिल है।
इसके अतिरिक्त 90.43 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत 2014 की बाढ़ में नष्ट हुई संपत्तियों के बदले पर्यटक सुविधाओं का विकास और परिसंपत्तियों का निर्माण, 91.99 करोड़ रुपये की लागत से मंतलाई और सुद्धमहादेव में पर्यटक सुविधाओं का विकास।
86.39 करोड़ रुपये की लागत से अनंतनाग-पुलवामा-किश्तवाड़-पहलगाम-ज़ांस्कर पदुम-दकसुम-रंजीत सागर बांध में पर्यटक सुविधाओं का विकास और 100.50 करोड़ रुपये की लागत से गुलमर्ग-बारामुला-कुपवाड़ा-कारगिल-लेह में पर्यटक सुविधाओं का विकास शामिल है।