जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सेना के एक जवान पर फायरिंग की।जानकारी के अनुसार सेना का जवान छुट्टी पर था और घर आया हुआ था। इसी दौरान आतंकियों ने सेना के जवान को अकेला देख उसपर हमला कर दिया। हालांकि गनीमत यही रहा कि वह गोली पैर में आ लगी। गोली लगने के उपरांत सेना के जवान को घायल अवस्था में उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में बताया है कि पुलवामा के त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। सैनिक की हालत स्थिर है और तलाशी अभियान जारी है।
इसके अलावा, पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की एक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया गया है। ताकि हमला करने वाले आतंकियों का पता लगाया जा सके।