Article-370 की समाप्ति का असर ; फिर बॉलीवुड की पहली पसंद बना जम्मू कश्मीर, अब तक इतने फिल्मों की हुई शूटिंग

    15-फ़रवरी-2024
Total Views |
 
Movie shooting in kashmir
 
 (तस्वीर साभार : बासित जर्गर)
 
जम्मू कश्मीर अपनी ज्ञान परम्पराओं, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। स्वर्ग जैसी खूबसूरत इन वादियों में एक दौरा था जब फिल्मों की शूटिंग के लिए जम्मू कश्मीर सभी फिल्म मेकर्स के लिए पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन 1989-90 के दशक में धरती के इस स्वर्ग को आतंकवाद और अलगाववाद ने ऐसा जकड़ा कि यहाँ की सुख चैन और शान्ति दशकों के लिए खो गई। लेकिन 5 अगस्त 2019 को जब केंद्र की मोदी सरकार ने 7 दशकों से अनुच्छेद 370 व 35A की बेड़ियों में जकड़े जम्मू कश्मीर को इससे आजाद किया तो वापस जम्मू कश्मीर विकास के मुख्य धारा से जुड़ने लगा। सरकार के अथक प्रयासों से जम्मू कश्मीर एक बार फिर फिल्म मेकर्स और बड़े उद्यमियों के लिए पहली पसंद बनने लगा है।
 

Kashmir Valley movie shooting 
 
घाटी में फिर लौटा सिनेमा
 
 
अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जिस तरह से गत 5 वर्षों में जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व बदलाव देखे गए हैं, उसी प्रकार से बड़ी संख्या में देश और विदेश के निवेशक यहाँ निवेश करने में अपनी दिलचस्पी भी दिखा रहा हैं। UAE जहाँ श्रीनगर में सबसे बड़ा मॉल स्थापित कर रहा है वहीं अब फिल्म मेकर्स घाटी की खूबसूरत वादियों में फिल्म, वेब सीरीज और सीरियल की शूटिंग के लिए पहुँच रहे हैं। यानि एक बार कश्मीर घाटी बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक जम्मू कश्मीर में गत 2 वर्षों में 300 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग की गई है। इन फिल्मों और वेब सीरीजों में जम्मू कश्मीर के खूबसूरत स्थानों को दर्शाया गया है।
 
 
Movie shooting in kashmir
 
 (तस्वीर साभार : बासित जर्गर)
 
 
किन फिल्मों की हुई शूटिंग ?
 
 
आकड़ों के मुताबिक गत वर्ष 2023 में 102 फिल्मों और वेब सीरीज की श्रृंखलाओं की शूटिंग की गई। तेजी से बदलते हालातों के बाद जम्मू कश्मीर बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। हाल ही में आई शाहरुख़ खान की सुपरहिट मूवी 'डंकी', अभिनेत्री यामी गौतम की आर्टिकल 370, जॉन अब्राहम की वेदा और अन्य कई फ़िल्में और वेब सीरीज की शूटिंग जम्मू कश्मीर में की गई। इससे पहले गत वर्ष 2022 में सरकार द्वारा 200 फिल्मों और वेब सीरीज को शूटिंग करने की इजाजत दी गई।यह शूटिंग गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर जैसे कई अनेक स्थानों पर हुई। अधिकारियों ने कहा कि घाटी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने में सफल रही है। कई फिल्म निर्माताओं ने कश्मीर में शूटिंग की अनुमति के लिए आवेदन किया है।
 
 
Jammu Kashmir
 
 
सुविधा के लिए एकल-खिड़की तंत्र
 
 
फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने फिल्मों की परेशानी मुक्त शूटिंग की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर फिल्म विकास परिषद द्वारा एकल-खिड़की तंत्र शुरू किया गया है। फिल्म निर्माता jkfilm.jk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार ने प्रमुख फिल्म स्थलों के रूप में प्रचारित करने के लिए कुछ नए स्थलों का अनावरण किया है। 2021 में, सरकार ने फिल्म निर्माताओं को जम्मू और कश्मीर में आकर्षित करने के लिए अपनी पहली फिल्म नीति शुरू की। सरकार ने जम्मू-कश्मीर फिल्म नीति 2021 में परिकल्पित सब्सिडी के वितरण के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सूचना विभाग में एक फिल्म विकास कोष (एफडीएफ) भी बनाया।
 

Basit zergar image jammu kashmir 
 
फिल्म नीति के अनावरण के बाद से, कई निर्देशक जम्मू-कश्मीर में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आवेदन कर रहे हैं। प्रशासन ने फिल्म निर्माताओं को केंद्र शासित प्रदेश में शूटिंग के लिए सब्सिडी की पेशकश की है। इसके अलावा 32 साल के लंबे इंतजार के बाद कश्मीर में सिनेमाघर खुल गए हैं। करीब तीन दशकों के इंतजार के बाद श्रीनगर, शोपियां और पुलवामा के लोग थिएटर में फिल्म देखने का लुत्फ उठा रहे हैं।
 
 
Jammu Kashmir Tourism