क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं। पहले उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि के साथ आगरा स्थित ताजमहल का दीदार किया। उसके बाद अब सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। यहाँ वे शनिवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा पहुंचे। उन्होंने यहां पर चारसू में MJ बैट निर्माण फैक्ट्री का दौरा किया। गौरतलब है कि अवंतीपोरा में क्रिकेट के बेहतरीन बल्ले बनाए जाते हैं। यहाँ से देश और विदेशों में भी बल्लों की सप्लाई होती है। बहरहाल मास्टर ब्लास्टर से बेहतर क्रिकेट बैट की समझ किसे होगी। लिहाजा यहाँ सचिन ने बल्ले से जुड़े कुछ प्रश्न भी पूछे और बैट निर्माण को लेकर अधिक जानकारी भी ली।
बैट फैक्ट्री में चाय की चुस्की
सचिन को अचानक से इलाके में देख भारी भीड़ जमा हो गई। हर एक इन्सान सचिन के साथ अपने पलों को कैमरे के माध्यम से कैद करना चाहता था। सचिन यहाँ काफी देर तक रुके और चेरसू में क्रिकेट बैट बनाने वाली फैक्ट्री मालिक और अन्य लोगों के साथ चाय की चुस्कियां भी लीं। इस दौरान उन्हें कहते सूना गया कि 'मुझे जमीन पर आराम से बैठ कर चाय पीने में काफी आनंद आता है। अवंतीपोरा में अच्छा ख़ासा समय व्यतीत करने के उपरान्त सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ दक्षिण कश्मीर संभाग के अनंतनाग स्थित प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की और भगवान् का आशीर्वाद लिया।
एमजे स्पोर्ट्स के मालिक का बड़ा बयान
एमजे स्पोर्ट्स के मालिक मोहम्मद शाहीन ने ‘PTI' को बताया कि ‘सचिन तेंदुलकर की यात्रा से कश्मीर विलो बैट को काफी बढ़ावा मिलेगा, जिसकी काफी मांग भी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के दिग्गज को कश्मीर क्रिकेट बल्लों के बारे में बहुत सारी जानकारी थी और उनके कुछ सवाल भी थे। वह हमारे क्रिकेट बल्लों की गुणवत्ता से बेहद प्रभावित थे।' गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर यहाँ बैट निर्माण इकाई में करीब घंटे तक रुके। चाय का आनंद लेने के साथ उन्होंने अच्छा ख़ासा समय बिताया। ज्ञात हो कि दक्षिण कश्मीर संभाग में 300 से अधिक बैट निर्माण इकाइयाँ हैं जो देश के भीतर और बाहर लगभग चार मिलियन क्रिकेट बैट की आपूर्ति करती हैं। 2022 टी-20 क्रिकेट विश्व कप में टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने अनंतनाग जिले में स्थित जीआर 8 स्पोर्ट्स द्वारा निर्मित कश्मीर विलो बैट से मारा था।
पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मिलने की सम्भावना
बहरहाल अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे पर सचिन तेंदुलकर जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से भी मिल सकते हैं। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कयास ऐसे ही लगाये जा रहे हैं। हुसैन एक प्रतिभाशाली एथलीट हैं, जिन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए कई चुनौतियों को पार किया है। उन्होंने एक दुखद दुर्घटना में हाथ खो दिए थे। जिसके बाद से अब वो गर्दन और कंधों के बीच में बल्ला रखकर बल्लेबाजी करते हैं जबकि पैर से गेंदबाजी करते हैं। हुसैन सचिन के बहुत बड़े फैन हैं, इनके लिए सचिन भी एक बार पोस्ट कर चुके हैं। सचिन ने आमिर के हौसले की भी जमकर तारीफ की थी।