जम्मू कश्मीर को मिला पहला AIIMS और IIM ; कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन

21 Feb 2024 17:10:00
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय जम्मू यात्रा पर थे। इस दौरान PM मोदी ने जम्मू AIIMS का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। PM मोदी ने जम्मू संभाग के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान करीब 32 हजार 500 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यानस भी किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। साथ ही PM मोदी ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0