
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं। पहले उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि के साथ आगरा स्थित ताजमहल का दीदार किया। उसके बाद अब सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। जम्मू कश्मीर में उन्होंने लम्बी छुट्टियाँ बिताई हैं। सचिन ने जहाँ एक तरफ घाटी में हो रही बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाया वहीं श्रीनगर के विश्व प्रसिद्द डल झील में शिकारा का भी लुत्फ़ उठाया। इस बीच अपनी यात्रा के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गत शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात की। आमिर हुसैन सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशसंक हैं, उनकी लम्बे समय से चाहत थी कि वे एक बार क्रिकेट के भगवान् मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करें। लिहाजा उनका यह सपना सचिन ने पूरा किया।
पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन से मिले क्रिकेट के भगवान्
रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन ने खुद आमिर हुसैन को श्रीनगर स्थित के गेस्ट हाउस में बुलाया जहाँ इन दोनों लोगों की मुलाकात हुई। सचिन ने आमिर को गिफ्ट के तौर पर एक बैट भी दिया। आमिर और सचिन के बीच काफी लम्बे समय तक मुलाकात का दौर चला। इस मुलाकात के दौरान सचिन ने आमिर के जीवन से जुड़े कहानियों को सुना साथ ही वो हाथ ना होते हुए भी किस तरह से क्रिकेट खेलते हैं इसे भी उन्होंने बेहद करीब से जाना। आमिर ने अपने कंधे और गर्दन के बीच बैट पकड़कर सचिन को कई शॉट भी दिखाए। बहरहाल आमिर की वर्षों पुरानी चाहत को सचिन ने पूरा किया और उनसे मुलाकात कर उन्हें एक बेहतरीन यादें भी प्रदान किया। गौरतलब है कि हाल ही में पैरा-क्रिकेटर और जम्मू-कश्मीर दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन की मैच प्रैक्टिस की एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुई थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने आमिर हुसैन के इस प्रतिभा का गुणगान भी किया था। साथ ही आमिर से मिलने का वादा भी किया था।
बैट फैक्ट्री का दौड़ा
बहरहाल आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ 17 फरवरी को श्रीनगर से पहलगाम के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उन्होंने लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय उन्होंने जम्मू कश्मीर में बिताया। सचिन जब पहलगाम के लिए रवाना हो रहे थे तो उन्होंने सबसे पुलवामा के अनंतनाग में बैट बनाने वाली एक फैक्ट्री का दौरा किया। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'जब मैं छोटा था तो मेरी बहन ने मुझे सबसे पहला बैट उपहार स्वरुप दिया था। वो बैट जम्मू कश्मीर का विलो बैट था। लिहाजा अब जब मैं खुद कश्मीर में हूँ तो बैट फैक्ट्री का दौरा तो बनता है।'' बहरहाल सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ चारसू में MJ बैट निर्माण फैक्ट्री का दौरा किया। यहाँ उन्होंने काफी समय बिताया। फैक्ट्री के लोगों के साथ बैठकर उन्होंने चाय का भी आनंद लिया।
बैट फैक्ट्री का दौरा करने के बाद सचिन अनंतनाग स्थित प्राचीन मार्तंड मंदिर पहुंचे। सचिन ने यहाँ अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद सचिन ने पहलगाम में बर्फ़बारी का आनंद लिया। इसके अलावा डल झील में शिकारा की सवारी की। सचिन अपने परिवार के साथ गुलमर्ग भी पहुंचे। गुलमर्ग में उन्होंने जमकर मस्ती की। बर्फ़बारी के बीच उन्होंने स्कीइंग का लुत्फ़ उठाया।
जहाँ कभी होती थी पत्थरबाजी वहां सचिन ने लगाये शॉट
हालाँकि इन सब के बीच सचिन तेंदुलकर की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। दरअसल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति से पूर्व जिस स्थान पर कभी पत्थरबाजी हुआ करती थी, जहाँ आय दिन आतंकी घटनाओं की ख़बरें सामने आया करती थीं आज उसी स्थान पर सचिन तेंदुलकर को बीच सड़क कश्मीरी युवाओं के साथ क्रिकेट खेलता हुआ देखा गया। दरअसल यात्रा के दौरान एक स्थान पर अचानक युवाओं को क्रिकेट मैच खेलता देख सचिन खुद को रोक नहीं सकें और वो खुद गाड़ी से उतरकर युवाओं के बीच जा पहुंचे। यहाँ सचिन ने युवाओं के साथ क्रिकेट मैच खेल कर उनका हौसला बढाया। कश्मीरी युवाओं के साथ सचिन ने काफी देर तक क्रिकेट खेला और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। क्रिकेट के बाद सचिन अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
आर्टिकल 370 के खात्में का असर
अक्सर ये पूछा जाता रहा है कि आख़िरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A को समाप्त करने के बाद क्या कुछ बदलाव हुआ। लिहाजा आज ये जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो जम्मू कश्मीर में हो रहे अभूतपूर्व बदलावों को दर्शाने के लिए काफी हैं। जहाँ कभी सड़कों पर निकलने में डर की अनुभूति होती थी, हाथों में तिरंगा पकड़ने से पहले जान गंवाने का डर सताता था, उस स्थान पर वो सारी बाधाएं दूर हो गईं हैं। आज ना सिर्फ जम्मू कश्मीर के कोने कोने में तिरंगा फहर रहा है बल्कि पर्यटकों की संख्या में जोरदार उछाल दर्ज किया जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर जैसे महान दिग्गज आज सप्ताह भर से ज्यादा समय से जम्मू कश्मीर में छुट्टियाँ बीता रहे हैं। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा मैसेज है उनके लिए जो मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने में व्यस्त हैं कि जम्मू कश्मीर में कुछ बदलाव नहीं हो रहा। बहरहाल धरती के सवर्ग जम्मू कश्मीर से ही सचिन तेंदुलकर ने एक फोटो के जरिये दुश्मन देशों को भी स्पष्ट सन्देश देने का काम किया है। सचिन ने अखंड भारतवर्ष के नक़्शे के तले एक तस्वीर खिंचाई और शेयर किया। इस तस्वीर से पाकिस्तान को मिर्ची लगनी तय है। बहरहाल सचिन ने जम्मू कश्मीर में लम्बा समय बिताकर एक पॉजिटिव मैसेज दिया है। इससे कहीं न कहीं जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भी और अधिक वृद्धि होगी साथ ही वैश्विक स्तर पर भी जम्मू कश्मीर की अलग छवि उभरेगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की जो इकॉनमी बूस्ट होगी वो अलग।