जम्मू कश्मीर का कौन बनेगा CM ? किसके हाथों होगी जम्मू कश्मीर की बागडोर ?

24 Aug 2024 17:46:52
 
 
 
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासत गर्मा गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए उतर चुकी हैं। इधर कुछ दिन पहले तक अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली नेशनल कांफ्रेंस ने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति जाता दी है। हालाँकि अभी सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान का दौर शुरू होना बाकी है। इस बीच जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने नेशनल कांफ्रेंस पर जोरदार हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "कल तक फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस दावा कर रही थी कि किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा, आखिर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को रातों-रात ऐसा कौन सा डर आ गया कि वे एक-दूसरे से हाथ मिलाने को मजबूर हो गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा घोषित गठबंधन से साफ पता चलता है कि इस गठबंधन में शामिल होने वाले राजनीतिक दल हार से डरे हुए हैं...नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भाजपा के डर से हाथ मिलाया है...वे चाहे जितने भी गठबंधन कर लें, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।"
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0