J&K Assembly Election 2024 : पत्थरबाजी के लिए कुख्यात अलगाववादी सरजन बरकती समेत 32 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

28 Aug 2024 18:09:14
 
Sarjan Barkati
 
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कुल 3 चरणों में मतदान होंगे। 18 सितम्बर को पहले चरण में कुल 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। लिहाजा इनमें दक्षिण कश्मीर संभाग के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग व कुलगाम तथा चिनाब वैली के किश्तवाड़, डोडा व रामबन जिले की 24 विधानसभा सीटों पर कुल 280 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार 27 अगस्त को अंतिम दिन था। लिहाजा आज चुनाव आयोग ने 18 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 32 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म को खारिज कर दिया। जिन नामांकन फॉर्म को चुनाव आयोग ने खारिज किया है, उनमें 2016 की हिंसा में पत्थरबाजी के लिए कुख्यात अलगाववादी सर्जन बरकती, जिसे सरजन बरकती के नाम से भी जाना जाता है, का फॉर्म भी शामिल है।
 
 
जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए जेल से पर्चा भरने वाले अलगाववादी नेता सरजन बरकती चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. उनका नामांकन खारिज कर दिया गया है. सरजन बरकती एक फंडिंग से जुड़े मामले में सरजन अभी जेल में हैं. उम्मीदवारी रद्द होने की खबर जैसे ही बरकाती की बेटी को मिली तो वो भावुक हो गई। दरअसल जेल में बंद होने के कारण सरजन बरकाती की बेटी ने ही अपने पिता का नामांकन पत्र दाखिल किया था। सरजन बरकाती को पिछले साल आतंकी फंडिंग के मामले में NIA ने गिरफ्तार किया था। बरकाती सबसे ज्यादा चर्चा में 2016 में आया था जब बुरहान वानी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में सरजन की मुख्य भूमिका सामने आई थी। यह विरोध प्रदर्शन तीन माह से अधिक समय तक चला था।
 
 
 
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब तक 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। जबकि 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने अब तक 9 उम्मीदवार उतारे हैं यानि सिर्फ एक लिस्ट जारी की है। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस ने अब तक 50 उम्मीदवार घोषित किये हैं। वहीं पीडीपी ने 17 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट जारी की है। सज्जाद लोन की पार्टी ‘पीपुल्स कॉन्फ्रेंस’ ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सज्जाद गनी लोन की पार्टी ने कश्मीर संभाग की 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें रफियाबाद, कुलगाम, जैदीबल, ईदगाह, उरी, बारामूला और गुरेज शामिल है। इन सीटों पर दूसरे और तीसरे चऱण में मतदान होना है। इन सब के बीच PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती ने दावा किया है कि वे विधान सभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। 
 
 
पहले चरण में इन सीटों पर होना है चुनाव 
 
 
पांपोर
 
त्राल
 
पुलवामा
 
राजपोरा
 
जैनापोरा
 
शोपियां
 
डीएच पोरा
 
कुलगाम
 
देवसर
 
डोरू
 
कोकरनाग
 
अनंतनाग पश्चिम
 
अनंतनाग
 
बिजबिहाड़ा
 
शांगस-अनंतनाग
 
पहलगाम
 
इंद्रवल
 
किश्तवाड़
 
पाडर-नागसेनी
 
भद्रवाह
 
डो़डा
 
डोडा पश्चिम
 
रामबन
 
बनिहाल
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0