J&K Assembly Election 2024 : पहले चरण की चुनावी रेस से बाहर हुए 35 उम्मीदवार ; डोडा से BJP उम्मीदवार का नामंकन रद्द

    29-अगस्त-2024
Total Views |

first Phase Nomination cancel Update jammu kashmir assembly election 
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जेल में बंद अलगाववादी सरजन बरकती समेत 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। इस प्रकार, अब कुल 244 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। पहले चरण के तहत 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होगा। इन 24 सीटों में से 16 सीटें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों में स्थित हैं, जबकि बाकी 8 सीटें जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में आती हैं।
 
 
जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं उनमें BJP का भी एक सदस्य शामिल है। पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले यहां डोडा विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार राकेश कुमार का नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। हालाँकि मुख्य वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं था लिहाजा उसे रद्द कर दिया गया।   
 
 
PDP उम्मीदवार सरजन बरकती का नामंकन रद्द 
 
 
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के लिए भी बुरी खबर है। PDP के भी एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। वो उम्मीदवार और कोई नहीं बल्कि जैनपोरा से पीडीपी के उम्मीदवार और आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद सरजन बरकती का है जिसका नॉमिनेशन फॉर्म भी रिजेक्ट हो गया है। जैनपोरा से प्रत्याशी बनाए गए सरजन बरकती को पिछले साल आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में NIA ने गिरफ्तार किया था वो फिलहाल जेल में है। उसके तरफ से उसकी बेटी ने उसका नामांकन दाखिल किया था। नामांकन रद्द होने की खबर जैसे ही सरजन की बेटी को मिली तो वो बेहद भावुक हो गई। 
 
 
दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी  
 
 
बहरहाल जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। इस चरण में 5 सितंबर तक नामांकन होंगे। 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में गांदरबल (कंगन व गांदरबल), श्रीनगर (हजरतबल, खन्यार, हब्बाकदल, लाल चौक, छान पोरा, जदिवल, ईदगाह, शालटेंग), बडगाम (खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, बड़गाम, वीरवार व चाडूरा), पुंछ (सुरनकोट, पुंछ हवेली व मेंढर), रियासी (गुलाबगढ़, माता वैष्णो देवी व रियासी), राजौरी (नौशहरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी व सुंदरबनी) शामिल हैं।