J&K Assembly Election 2024 : पहले चरण के मतदान के लिए 244 नामों पर मुहर ; 35 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज

29 Aug 2024 13:09:21

First Phase Election Nomination Cancel Update
 

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई। पहले चरण के लिए कुल 280 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए अयोग्य पाए गए 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया। 280 उम्मीदवारों में से कुल 244 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई और 35 नामांकन खारिज कर दिए गए। अगर इन 244 उम्मीदवारों में से किसी को भी अपने नाम वापस लेने हैं तो वे 30 अगस्त, शुक्रवार, दोपहर 3 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपने नामांकन वापस ले सकते हैं।

 
इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा एक बयान भी जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार 280 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान, 244 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वैध पाई गई, जबकि 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र, जो अवैध पाए गए थे, उन्हें खारिज कर दिया गया।
 
 
BJP उम्मीदवार का नामांकन रद्द  
 
 
जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं उनमें BJP का भी एक सदस्य शामिल है। पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले यहां डोडा विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार राकेश कुमार का नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। हालाँकि मुख्य वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं था लिहाजा उसे रद्द कर दिया गया। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के लिए भी बुरी खबर है। PDP के भी एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है।
 
 
वो उम्मीदवार और कोई नहीं बल्कि जैनपोरा से पीडीपी के उम्मीदवार और आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद सरजन बरकती का है जिसका नॉमिनेशन फॉर्म भी रिजेक्ट हो गया है। जैनपोरा से प्रत्याशी बनाए गए सरजन बरकती को पिछले साल आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में NIA ने गिरफ्तार किया था वो फिलहाल जेल में है। उसके तरफ से उसकी बेटी ने उसका नामांकन दाखिल किया था। नामांकन रद्द होने की खबर जैसे ही सरजन की बेटी को मिली तो वो बेहद भावुक हो गई।
 
 
 

अनंतनाग में 67 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध

 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के बयान के अनुसार, अनंतनाग जिले में 67 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, जो कि सबसे अधिक है। इसके बाद पुलवामा जिले में 46, डोडा जिले में 34, किश्तवाड़ जिले में 29, कुलगाम जिले में 26, और शोपियां जिले में 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। रामबन जिले में भी 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और उन्हें स्वीकार कर लिया गया है। किश्तवाड़ जिले के, 48-इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, 49-किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के, जबकि 50-पडर-नगसेनी निर्वाचन क्षेत्र में 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं।
 
 
EC के मुताबिक डोडा जिले में, 51-भद्रवाह निर्वाचन क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए, 52-डोडा निर्वाचन क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों के, और 53-डोडा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। इसके अलावा रामबन जिले में, 54-रामबन निर्वाचन क्षेत्र में 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए और उन्हें स्वीकार कर लिया गया है, जबकि 55-बनिहाल निर्वाचन क्षेत्र में 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं।
 
 
इसी प्रकार, पुलवामा जिले में, 32-पंपोर निर्वाचन क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के, 33-त्राल निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के, 34-पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों के, और 35-राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। शोपियां जिले में, 36-जैनपोरा निर्वाचन क्षेत्र में 10 नामांकन पत्र वैध पाए गए और उन्हें स्वीकार कर लिया गया है, जबकि 37-शोपियां निर्वाचन क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं।
 
 
कुलगाम जिले में, 38-डीएच पोरा निर्वाचन क्षेत्र में 6 उम्मीदवारों के, 39-कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के, और 40-देवसर निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। अनंतनाग जिले में, 41-दूरू निर्वाचन क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों के, 42-कोकेरनाग (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के, 43-अनंतनाग पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों के, 44-अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों के, 45-श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र में 3 उम्मीदवारों के, 46-शांगस-अनंतनाग पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं, जबकि 47-पहलगाम निर्वाचन क्षेत्र में 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं।
 
 
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा, जिसमें 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिनमें 5.66 लाख युवा शामिल हैं। इनमें 11.76 लाख पुरुष मतदाता, 11.51 लाख महिला मतदाता और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।


 
Powered By Sangraha 9.0