जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव पर EC की प्रेस कांफ्रेंस

09 Aug 2024 17:27:30

Jammu Kashmir assembly election PC
 

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार इस समय जम्मू के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। आंतरिक और बाहरी शक्तियों को चुनाव प्रक्रिया में बाधा नहीं डालने दी जाएगी। CEC राजीव कुमार ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के आयोजन के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं। चुनाव आयोग और सुरक्षा बल चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब तक वे 9 राजनीतिक दलों से मिल चुके हैं, और सभी ने लोकसभा चुनाव को लेकर संतोष जताया है।

  

उन्होंने यह भी कहा कि सभी दल जल्द से जल्द चुनाव कराने के पक्ष में हैं। सभी राजनीतिक गतिविधियों और सुरक्षा के लिए समान अवसर की मांग कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विघटनकारी शक्तियों का समुचित उत्तर देंगे। फेक न्यूज और गलत सूचनाओं पर सख्ती से रोक लगाई गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। यह ध्यान देने योग्य है कि जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। 2018 में पूर्ववर्ती राज्य की विधानसभा भंग होने के बाद 2019 की शुरुआत में चुनाव होने थे।

 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0