सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला ; 1 जवान वीरगति को प्राप्त, तलाशी अभियान जारी

    02-सितंबर-2024
Total Views |

Sunjwan terror atack on army base camp
 
जम्मू संभाग के सुंजवां स्थित सैन्य स्टेशन पर आज सुबह करीब 10:30 बजे आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों द्वारा बेस के बाहर से की गई इस गोलीबारी में सेना का 1 जवान वीरगति को प्राप्त हो गया है। बलिदान हुए जवान की पहचान नायक कुलदीप के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बेस कैंप के अन्दर नहीं बल्कि बाहर हुआ है। पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की जिसमें 2 जवानों को गोलियां लगीं। जवानों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहां 1 जवान ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। बहरहाल आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
 
 
अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने स्नाइपर का इस्तेमाल करके हमला किया है। उन्होंने कहा कि सुंजवां कैंप में एक सैनिक को गोली लगी है। जिसके बाद जवान के बलिदान होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इलाके में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं और उसके बाद कुछ नहीं हुआ। हमले के बाद आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। फिलहाल पुरे इलाके को सील कर ऊंची इमारतों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस इलाके में सेना की 36 इन्फैंट्री ब्रिगेड तैनात है।