दुनिया भर में तिरुपति बाला जी मंदिर...भारतीय धर्म और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता भंग करने के लिए पिछले CM जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। आरोप है कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू बनाने के लिए घी में गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था।
तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में तिरुपति लड्डू चढ़ाया जाता है. मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है, जोकि सीधे-सीधे आंध्र प्रदेश सरकार की देख रेख में आता है। आप भी हैरान होंगे..ऐसे कैसे हो सकता है, करोड़ों हिंदूओं की आस्था से इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे..इतना बड़ा धोखा कैसे..लेकिन आरोप लगाने वाले स्वयं आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू हैं, जिन्होंने कहा है कि पिछले 5 साल में YSR CP के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को नष्ट किया है।
जगन रेड्डी की सरकार के दौरान, उनके करीबी रिश्तेदार Bhumana Karunakar Reddy बोर्ड के चेयरमैन थे। करूणाकर रेड्डी पर अक्सर क्रिश्चियन फेथ को अपनाने के आरोप लगते रहे हैं। जब Karunakar Reddy की बेटी की शादी, जगन रेड्डी के ही अन्य करीबी रिश्तेदार के साथ हुई, तो शादी क्रिश्चियन परंपरा से हुई, उस दौरान भी करूणाकर रेड्डी पर क्रिश्चियन होने के आरोप लगे थे, लोग मांग कर रहे थे कि ऐसे शख्स को तिरुमला बोर्ड का चेयरमैन नहीं होना चाहिए। लेकिन कुछ नहीं बदला गया।
इस मामले पर देखिए हमारी यह ख़ास रिपोर्ट......