J&K Assembly 2nd Phase Election : 25 सिंतबर को 26 सीटों पर मतदान ; 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

24 Sep 2024 13:10:25
 
Assembly Election 2024
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल बुधवार (25 सितंबर) को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 25.78 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी देंगे। दूसरे चरण में राजौरी, पुंछ, रियासी, गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम जिलों की कुल 26 विधानसभा सीटों से कुल 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे फेज में की 26 सीटों में 15 सीटें कश्मीर संभाग और 11 सीटें जम्मू संभाग की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 239 कैंडिडेट्स में 233 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं जिनकी भाग्य का फैसला कल EVM में कैद होगा। दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। मतदान बुधवार की सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक होगा। 
 
 
उम्मीदवार 
 
 
दूसरे चरण की 26 सीटों पर हो रहे मतदान में PDP ने सभी 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के 20 और कांग्रेस के 6 सीटों पर उम्मीदवार हैं। वहीं बीजेपी दूसरे चरण में सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा निर्दलीय ने 98 सीटों पर ताल ठोक रखी है। जम्मू संभाग के रियासी में 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, राजौरी जिले में 34 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं और पुंछ जिले में 25 उम्मीदवार हैं। इसके साथ-साथ कश्मीर घाटी के श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 93 प्रत्याशी, बडगाम जिले में 46 उम्मीदवार और गांदरबल में 21 प्रत्याशी हैं।
 
 
कुल मतदाता- 25,78,099

पुरुष मतदाता- 1312730

महिला मतदाता- 1265316
 
ट्रांसजेंडर- 53
 
18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता- 120612
 
दिव्यांग मतदाता- 19201
 
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता- 20880
 
 
किस जिले में कितने उम्मीदवार
 
 
श्रीनगर: 93

बडगाम: 46

राजौरी: 34

पुंछ: 25

गांदरबल: 21

रियासी: 20 
 
 
दूसरे चरण के प्रचार में सभी दलों ने झोंकी ताकत 
 
 
दूसरे चरण के चुनाव-प्रचार के लिए सोमवार को अंतिम दिन था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुंछ के सुरनकोट और कश्मीर के सेंट्रल शाल्टेंग में रैली कर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अल्का लांबा, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी प्रचार करते नजर आए। दूसरे चरण का मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है क्योंकि इस बार अब्दुल्ला परिवार की साख दाव पर है। चुनाव न लड़ने का दावा करते आ रहे NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वे बडगाम और गांदरबल दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अगर जमीनी हकीकत देखें तो उमर अब्दुल्ला के लिए अपनी सीट बचा पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है। उनके सामने ना सिर्फ PDP का उम्मीदवार चुनौती है बल्कि इंजिनियर रशीद की पार्टी का उम्मीदवार भी उमर अब्दुल्ला के लिए चुनौती का कारण बना हुआ है। 
 
दस्तार उतार कर मांग रहे वोट की भीख  
 
 
लिहाजा लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद से चुनाव हारने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की साख दांव पर लगी है। दोनों सीटों से चुनाव मैदान में होने के बाद भी उनकी राह आसान नहीं है। बडगाम में इस बार उमर का शिया समुदाय से आने वाले PDP कैंडिडेट सैयद मुंतजिर मेहंदी से नजदीकी मुकाबला माना जा रहा है तो साथ ही गांदरबल सीट पर इंजीनियर राशिद की पार्टी के कैंडिडेट से करीबी मुकाबले की उम्मीद है। गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं। हालाँकि इस जमीनी हकीकत से शायद कहीं न कहीं उमर अब्दुल्ला भी वाकिफ हैं तभी तो उन्होंने प्रचार प्रसार के दौरान लोगों के सामने अपनी दस्तार उतारकर मतदाताओं से वोटों की भीख मांगते नजर आए। 
 
 
अन्य रोचक सीटें 
 
 
बहरहाल इसके अलावा चैनपोरा सीट पर जेकेएपी के अल्ताफ बुखारी और NC के मुश्ताक गुरु के बीच कड़ी टक्कर है। कंगन (एसटी) सीट पर मुख्य मुकाबला NC के मियां मेहर अली और PDP के सैयद जमात अली शाह के बीच है। हजरतबल सीट पर NC के सलमान सागर और PDP की आसिया नकाश आमने-सामने हैं। खानयार सीट पर NC के अली मोहम्मद सागर और PDP के तफजुल मुश्ताक के बीच फाइट है। हब्बा कदल सीट पर NC के शमीम फिरदौस का मुकाबला PDP के आरिफ इरशाद लैगरू से है। लाल चौक में NC के शेख अहसान अहमद, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के मोहम्मद अशरफ मीर और BJP के एजाज हुसैन राथर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। 
 
 
इन सब के अलावा सबकी नजर नौशेरा सीट पर भी है। क्योंकि इस सीट से BJP के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना चुनाव मैदान में हैं। रविन्द्र रैना का मुकाबला NC के सुरिंदर कुमार चौधरी से है। हालाँकि नौशेरा की सीट पर BJP की मजबूत पकड़ है। राजौरी (एसटी) सीट पर BJP के विबोद कुमार का मुकाबला कांग्रेस के इफ्तकार अहमद से है। बुधल (एसटी) पर बीजेपी के चौधरी जुल्फकार अली और एनसी के जावेद इकबाल के बीच मुकाबला है। थानामंडी (एसटी) पर कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर खान का मुकाबला पीडीपी के कमर हुसैन से है। सुरनकोट (एसटी) पर मुकाबला कांग्रेस के मोहम्मद शाहनवाज और बीजेपी के मुश्ताक अहमद शाह बुखारी के बीच माना जा रहा है। पुंछ हवेली सीट पर एनसी के एजाज अहमद जान और पीडीपी के शमीम अहमद के बीच लड़ाई है। मेंढर सीट पर NC के जावेद अहमद राणा का मुकाबला पीडीपी के नदीम अहमद खान से है। 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0