जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के एक होटल में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। संकल्प पत्र जारी करने से पूर्व अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह बीते 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर में हुए बदलाव पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर का भूभाग महत्वपूर्ण रहा है। हमने इसे जोड़े रखने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुकी है। ये कभी लौटकर नहीं आ सकती ये बात मैं नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी को बता देना चाहता हूँ। क्योंकि यही वो विचारधारा थी जो युवाओं के हाथ में पत्थर थमाती थी। अमित शाह ने कहा कि बातचीत और बम धमाके एक साथ नहीं हो सकते।
BJP के संकल्प पत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे
कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा।
10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा।
पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना से युवाओं को 5 लाख नौकरियां
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिया जाएगा।
अटल आवास योजना के जरिए भूमहीन लोगों को 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगी।
ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान की शुरुआत
अभियान के अंतर्गत हिंदू मंदिरों व धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण
100 प्राचीन खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार
शंकराचार्य मंदिर, रघुनाथ मंदिर व मार्तण्ड सूर्य मंदिर सहित अन्य मंदिरों का विकास
जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का समूल नाश
जम्मू क्षेत्र, डल झील और कश्मीर घाटी में पर्यटन उद्योग का विकास
श्रीनगर के टटू ग्राउंड में मनोरंजन पार्क
उद्योग स्थापित करना
जम्मू कश्मीर में जल्द मेट्रो का परिचालन
JKPSC और UPSC उम्मीदवारों के लिए प्रतिपूर्ति
-2 वर्षों के लिए ₹10,000 कोचिंग फीस
माँ सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को सालाना ₹18,000
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।