Pakistan : इमरान खान को 14 साल कैद और 10 लाख रुपये का लगा जुर्माना ; जानें पूरा मामला

    17-जनवरी-2025
Total Views |
 
Pakistan imran khan 14 years jail
 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir trust case)  मामले में दोषी ठहराया गया है। यह मामला 190 मिलियन पाउंड (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें इमरान खान और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप था। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनाई गई अस्थायी अदालत ने कड़ी सुरक्षा के बीच यह फैसला सुनाया।
 
 
अदालत ने इमरान खान को 14 साल की जेल और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा, इमरान पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और बुशरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न भरने पर दोनों को अतिरिक्त 6 महीने की सजा भुगतनी होगी। फैसले के बाद, बुशरा बीबी को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
 
यह मामला पाकिस्तान के प्रमुख रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, बह्रिया टाउन से जुड़ा है, जिसे कथित तौर पर इमरान खान और बुशरा बीबी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट तरीके से हासिल किया था। आरोप है कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन प्राप्त की, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर काले धन को वैध बनाना था।
 
 
NAB की जांच और केस दर्ज 
 
 
यह मामला दिसंबर 2023 में उस समय सामने आया, जब पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट (Al-Qadir trust case) से जुड़े भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि दोनों ने बह्रिया टाउन, कराची की भूमि के भुगतान के लिए काले धन का इस्तेमाल किया था। NAB ने जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और जमीन हासिल की थी, ताकि वह 50 अरब रुपये को वैध बना सकें।
 
 
इमरान खान और उनकी पत्नी की सजा पाकिस्तान की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है। पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के चेयरमैन गौहर अली खान ने आरोप लगाया है कि पिछले 2 वर्षों में इमरान खान के साथ अन्याय की हदें पार की गई हैं। उनका कहना था कि यह पूरा मामला राजनीतिक है और यदि निष्पक्ष निर्णय लिया गया होता, तो इमरान और बुशरा को बरी किया जाता।
 
 
यह मामला पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर तब जब एक दिन पहले ही इमरान खान की पार्टी, सरकार और सेना के बीच बातचीत की शुरुआत हुई थी। यह सजा इमरान खान के लिए एक कठिन दौर का संकेत है, जो पहले ही अडियाला जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी और सजा से पाकिस्तान की राजनीति में अनिश्चितता का माहौल बन सकता है और भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।