जम्मू कश्मीर : 'कंटेनमेंट जोन' घोषित हुआ जम्मू संभाग का बधाल गांव ; सार्वजनिक और निजी जमावड़ों पर पूर्णत: प्रतिबंध

22 Jan 2025 14:08:21

Rajouri Administration Declares Containment Zones in Badhal,
 
Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के अंतर्गत आने वाला बधाल गांव इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इस गाँव में एक रहस्यमयी बिमारी के कारण अब तक 3 परिवारों के 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मौत की असल वजह क्या है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। लिहाजा इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार के आदेश पर राजौरी प्रशासन ने बुधवार को बधाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। 17 मौतें होने के बाद अब इस गाँव में सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों पर निषेधाज्ञा लगा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि गांव को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह धारा मजिस्ट्रेट को आपात स्थिति में में लिखित आदेश जारी रने का अधिकार देती है।
 
 
 
 
 
यानि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद अब इस गांव के लोग किसी भी तरह की सार्वजनिक या निजी समारोह को आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। ठीक उसी प्रकार जैसे कभी कोरोना काल के दौरान हुआ करता था। जानकारी के लिए बता दें कि गत मंगलवार शाम ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गाँव में पहुंचे थे और लोगों से हाल जाना था। साथ ही इस गंभीर रहस्मयी मौतों के बारे में भी जानकारी ली थी। सरकार के आदेश पर जांच टीमें गठित हुईं लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसे किसी वायरस की पुष्टि नहीं हुई जिससे इस तरह की घटना हो। हालाँकि मौतों के असल कारण को जानने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। लेकिन अब एहतियात के तौर पर इस गाँव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 
 
 
3 नियंत्रण क्षेत्रों में बांटा गया गाँव 
 
 
मिली जानकारी की अनुसार राजौरी जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी करते हुए इस गांव को कुल 3 नियंत्रण क्षेत्रों में बांट दिया है। पहले क्षेत्र में वे सभी परिवार शामिल हैं, जिनके घर में मौतें हुई हैं। जबकि वहीं दूसरे नंबर के कंटेनमेंट जोन में उन्हें रखा जाएगा, जो रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं। इन लोगों की लगातार निगरानी की जाएगी। साथ ही इन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी में ट्रांसफर किया जाएगा।
 
 
जबकि वहीं कंटेनमेंट जोन-3 भी बनाया गया है, जिसमें बाकी के बचे हुए घरों को कवर किया जाएगा। इन सभी जोन में रहने वाले लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था साथ ही उनकी निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। सिर्फ इतना ही नहीं आदेश का पूरी तरह से पालन किया जा सके इसके लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिन परिवारों में यह मातम फैला है उन घरों को भी सील करने की तैयारी चल रही है। घर सील होने के बाद उस घर में घरवालों की आवजाही बाधित रहेगी। सिर्फ जांच कर्मी और अधिकृत अधिकारी की आवाजाही होगी। 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0