राजौरी में 'रहस्यमयी बीमारी' का खुला राज़ ; संक्रमण या वायरस नहीं, मौत का असली कारण कुछ और...

24 Jan 2025 13:16:59
 
Rajouri death mystry solve
 
Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का बधाल गांव इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी के कारण चर्चा में है। अब तक इस गांव में तीन परिवारों के 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले माना जा रहा था कि इन मौतों का कारण कोई वायरस या संक्रमण हो सकता है, लेकिन अब यह सामने आया है कि इन मौतों के पीछे असल कारण कुछ और है।
 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को जानकारी दी कि बधाल गांव में हुई रहस्यमयी मौतों का कारण कोई संक्रमण या वायरस नहीं, बल्कि एक खतरनाक टॉक्सिन, कैडमियम है। उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR) के वैज्ञानिकों ने मृतकों के शरीर में कैडमियम नामक विषाक्त तत्व की उपस्थिति की पुष्टि की है।
 
 
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मृतकों के शरीर में कैडमियम किस स्रोत से आया, यह पुलिस की जांच का विषय है। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ की विष विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा किए गए परीक्षणों में यह स्पष्ट हुआ कि मृतकों के शरीर में संक्रमण, वायरस या बैक्टीरिया का कोई संकेत नहीं था।
 
 
राजौरी के बधाल गांव में सात दिसंबर 2024 से अब तक करीब 48 दिन के भीतर 13 बच्चों सहित 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने कार्रवाई की है और बधाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अब इस गांव में सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
 
 
साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत बधाल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जो मजिस्ट्रेट को आपात स्थिति में लिखित आदेश जारी करने का अधिकार देती है। 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0