कश्मीर का असली इतिहास

03 Jan 2025 15:35:29
 
 
 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गत गुरुवार को राजधानी दिल्ली में स्थित डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 'जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस' नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के जरिये जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऐतिहासिक संबंधों पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "कश्मीर को कश्यप की भूमि के नाम से जाना जाता है, और यह संभावना है कि कश्मीर का नाम भी उनके नाम पर पड़ा हो।"
 
 
गृहमंत्री शाह ने इतिहासकारों से अपील की कि वे इतिहास को तथ्यों के आधार पर लिखें, न कि अनुमान या किवदंतियों के आधार पर। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, "150 साल तक इतिहास दिल्ली दरीबा से बल्ली मारान और लुटियन्स से जिमखाना तक सीमित था, लेकिन यह समय है कि हम उस इतिहास को शासकों को खुश करने वाली रचनाओं से मुक्त करें और हमारे प्राचीन इतिहास को सच्चे तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें।"
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0